रेवांचल टाइम्स - मण्डला, जिले में कोरोना के 3 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें एक पुरुष 22 वर्षीय पुरूष ग्राम बुधरा विकास खंड वीजादाडी जो कि दिनांक 20 / 08/ 2020 को गुजरात से ट्रेन द्वारा चला औऱ 22/08/2020 को ग्राम बुधरा पहुँचा जिसका सेंपल दिनांक 23/08/2020 को लिया जिसकी आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है वही बीती रात सुभद्रा कालोनी मंडला मे 50 वर्षीय पुरुष तथा 28 वर्षीय महिला निवासी रानी दुर्गावती वार्ड मंडला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। सभी को उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित महिला के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
Thursday, August 27, 2020

मण्डला: जिले में नही थम रहा कोरोना का कहर आज फिर मिले कोरोना संक्रमित 3 मरीज
रेवांचल टाइम्स - मण्डला, जिले में कोरोना के 3 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें एक पुरुष 22 वर्षीय पुरूष ग्राम बुधरा विकास खंड वीजादाडी जो कि दिनांक 20 / 08/ 2020 को गुजरात से ट्रेन द्वारा चला औऱ 22/08/2020 को ग्राम बुधरा पहुँचा जिसका सेंपल दिनांक 23/08/2020 को लिया जिसकी आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है वही बीती रात सुभद्रा कालोनी मंडला मे 50 वर्षीय पुरुष तथा 28 वर्षीय महिला निवासी रानी दुर्गावती वार्ड मंडला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। सभी को उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित महिला के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment