मण्डला 13 अगस्त 2020
अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं उदासीनता बरतने वाले तथा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही से पैसे मांगने वाले ग्राम पंचायत कचनारी विकासखंड घुघरी के पंचायत सचिव शेख असलम को सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच विकासखंड समन्वयक एवं पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारा की गई थी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत घुघरी निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
No comments:
Post a Comment