( ग्रामीण जनसमुदाय को वृक्षारोपण, पर्यावरण को लेकर की गई जानकारी)
रेवांचल टाइम्स नैनपुर -- जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था "जागृति युवा संस्थान" जामगाॅव मण्ड़ला के द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा स्थानीय कान्हा धाम मंदिर प्रांगण मैं विभिन्न प्रजातियों के पौधों को लेकर वृक्षारोपण काय॔ क्रम आयोजित किया गया । आयोजित काय॔ क्रम मैं युवा पदाधिकारियों के साथ ही महिलाओं ने भी इस वृक्षारोपण काय॔ क्रम मैं अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पर्यावरण जागरूकता काय॔ संदेश दिये ।
ग्रामीण जनसमुदाय को बताया गया पेड़ पौधों के संरक्षण मैं बढ चढ कर आगे आना चाहिए क्योंकि यही हमारी जिन्दगी है और जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है । आज चारों तरफ बड़ी संख्या मैं वन माफियाओ के द्वारा अपने थोड़े से स्वार्थ को लेकर हरे भरे बेसकीमत वृक्षों की कटाई कर अपना आर्थिक ग्राफ बढा रहे हैं इन्हें भविष्य की जिंदगी दिखाई नहीं दे रही है । समय रहते मानव समाज वृक्षारोपण को लेकर जागा तो हम सब का जीवन दुभर हो जायेगा । ग्रामीण जनो को यह भी संदेश दिया गया कि आज पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है, हमारे चारों तरफ खतरा मंड़राने लगा है , गाँव हो या शहर पेड़ पौधों की कटाई अनवृत जारि है । हमें आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होना होगा , युवाओं को इस काय॔ के लिए आगे आना होगा तभी वृक्षारोपण काय॔ क्रम सफल होगा । आयोजित काय॔ क्रम मैं सभी ने रोपित पेड़ों को जीवन पर्यन्त सुरक्षित रखने की शपथ एवं संकल्प लेकर आज के युवा दिवस को सार्थकता प्रदान की बात कही ।आयोजित काय॔ क्रम को इसी प्रकार आगे बढ़ाने का संस्थान के सचिव संत कुमार ठाकुर के द्वारा आव्हान किया गया
No comments:
Post a Comment