नैनपुर -- जहाँ एक ओर कोरोना जैसी भयावह बीमारी पूरे देश मे अपने पंख पसारी हुई है वही इससे बचने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा आमजनो को लगातार हिदायते जैसे सोशल डिस्टेंन्स बनाये रखने एवं चेहरे पर मास्क लगाने की हिदायत भी लगातार दी जा रही है लेकिन आमजन मानते ही कहा है वही जिला प्रशासन के निदेशानुसार ओर नगर पालिका मुख्य नगर पालिका के आदेश अनुसार नगर पालिका एवम स्थानीय पुलिस के साथ मिल बिना मास्क लगाए धूमने वालो पर ताबातोड़ कार्यवाही की तथा लोगो को मास्क लगाने की हिदायत भी दी ये रहे मौजूद - इस कार्यवाही में नगर पालिका ari प्रेम चौटेल के साथ बालाराम भलावी, ऋषि चंदौल, नसीम खान, रज्जु ठाकुर, श्याम चक्रवर्ती एवं पुलिस के जवान भी मौजूद रहे
यह भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment