रेवांचल टाइम्स सिवनी - जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले का भीमगढ़ डेम के रेड लाइन के पार होने की वजह से डेम के गेटो को खोला गया जिससे भीमगढ़ से लगे ग्रामो में खतरा मंडराने लगा प्रशासन द्वारा सभी निचले स्तर के गांवों को सतर्क किया गया वहीं डैम के पानी खुलते ही समझो तबाही आ गई और डेम का पानी कई गांवों में घुस गया लेकिन ग्राम सुनवारा में महज दो से 3 महीने पहले चालू हुआ करोड़ों की लागत का बेनगंगा नदी का पुल जो सुनवारा ग्राम को जोड़ने वाला ब्रिज है। वह पहली बारिश को ही नही झेल पाया और बाढ़ में धराशाई हो गया ।
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित 9300 से अधिक लोगों राहत शिविरों में ठहराया
No comments:
Post a Comment