रेवांचल टाइम्स सिवनी जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम डुंगरिया प्राथमिक शाला केंद्र में आज 74 वे स्वतंत्रता दिवस सुबह के 11 बजे तक नही मनाया गया।
न ही ध्वजारोहण किया गया पदस्थ शिक्षकों में से डी.एस.कुमरे ने शराब के नशे की हालत में गाड़ी पंचर होना बताया तो दूसरे शिक्षक इन्द्र जीत उइके ने स्वास्थ्य खराब होने के चलते झंडा वंदन नही कर पाना बताया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
ग्राम वासियो ने पंचनामा बना लिया है।उधर बी.आर.सी. चित्तौड़ सिंह कुशराम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है ।जनशिक्षक को भेजकर जानकारी ली जा रही है ।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:लाल किले से प्रधानमंत्री का संदेश- आत्मनिर्भर भारत शब्द नहीं, 130 करोड़ भारतीयों के लिए मंत्र बन गया है
No comments:
Post a Comment