रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर की सीमा से लगा सिवनी जिला की सीमा को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे पर बना थावर पुल अब नया स्वरूप में आकर अपनी सेवा बढ़ा रहा है केवलारी जिला सिवनी के नैनपुर से लगी 37 पंचायत सीधे नैनपुर नगर से जुड़ी है हर छोटी बड़ी जरूरत पूरी करने के साथ इलाज के लिये लोग नैनपुर आते है नगर से केवलारी के दूरी 22 किलो मीटर है जिस के चलते लोग यहाँ ही आते है।दोनो जिला की सीमा को जोड़ने थावर पुल महती भूमिका में है ।80 वर्ष सेवाओं को लगातार देने के बाद भी पुल मजबूत है बाढ़ का पानी बेस बहा ले जाता है आस पास की मिट्टी काट के कटाव होने से घटना का डर बना रहता है।बीजेगांव डेम से छूटा पानी कुछ माह पूर्व भी एक बड़े हिस्से का मिटी बहा ले गया था जिस की मरम्मत हुई थी।कल भी यही हुआ कुछ गड्ढे हो गए पुल पर कुछ हिस्सों की मिट्टी बह गई देर रात जिला मुख्यालय मण्डला ख़बर दी गई इस पुल की सेवाएं देखते हुए जिला प्रशासन मण्डला एक्टिव हुआ और एम पी आर डी सी छिंदवाड़ा को निर्देश दिए गए पुल की मरम्मत के लिये।जो देर शाम से काम चालू कर दिया गया।डस्ट डाल के डब्लू बी एम डाली जा रही है उस के बाद डामरीकरण किया जाएगा स्टेट हाईवे के इस महत्वपूर्ण पुल पर जिला कलेक्टर हर्षिका जी,पुलिस कप्तान मण्डला दीपक जी शुक्ला नज़र रखे हुए है और सतत रूप से इसे सेवा दे सके इस रूप में लाया जा रहा है इस दिशा में मण्डला सांसद केंद में मंत्री श्री फग्गन सिंग कुलस्ते जी ने विभाग को पत्र लिखा पूर्व मण्डला के कांग्रेस विद्यायक श्री संजय उइके जी ने पत्रकार दीपक शर्मा को हुई मुलाकात में बताया की नया पुल की स्वीकृति मिल चुकी है जब इस्टीमेट बना उस वक्त इसकी राशि 7:26 करोड़ रुपये थी बाद में संसोधित होकर 9:51करोड स्वीकृत हुई इस पुल को 2019।।20।।के बजट में स्वीकृति मिली।।इस का टेंडर प्रकिया भी पूर्ण कर ली गई है।।।बरसात बाद इस पुल पर काम चालू हो जाएगा नैनपुर नागरिक मंच एवम रेवांचल टाइम्स ने भी इस पुल को लेकर जन प्रतिनिधियो और प्रशासन को समय समय पर चेताया है
Monday, August 31, 2020

मण्डला सिवनी जिला की सीमा को मिलेगा नया थावर पुल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment