रेवांचल टाइम्स - नेशनल हाईवे तीस जो अब धीरे धीरे जर्जर हालत में होती जा रही है जगह जगह सी सी सड़क में फट चुकी है और ठेकेदार के द्वारा जितनी भी पुल पुलिया बनाये गए है वो सब अब गड्ढे में तब्दील हो रहे है मंगली से ध्वईपानी नेशनल हाइवे लागातार बारिश के चलते पूरा साइड रोड गड्ढा बन गये हैं , मंगली से नेशनल हाइवे में नाली नहीं होने से कई जगह की रोड खुद चुकी हैं साथ ही कोई विभाग ना ही रोड वर्क ठेकेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं जहां जहाँ पानी भरा हुआ हैं कई जगह से रोड को पानी के बहाव के चलते रोड में पानी के चलते खुद गए हैं नाली ना होने से भीमडोंगरी चेकपोस्ट में पूरा पानी भरा रहता हैं लोडेड वाहनों की डर भय बना रहता हैं ऐसे कई जगह मेन रोड में बड़े बड़े गड्ढा हो गए हैं पर विभाग की नजर नही हैं
हरीश बिंझिया मोतीनाला, भाई बहन नाला
No comments:
Post a Comment