रेवांचल टाइम्स सिवनी -युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त पुरा ममाला पलारी चौकी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम झगरा का है ।जहां युवक मनोज धुर्वे / पिता श्री शंकर लाल धुर्वे उम्र 40 वर्ष ने शनिवार रात्रि में अपने घर पर फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त। पलारी चौकी प्रभारी बवरिया द्वारा बताया गया कि सुचना पाते ही जाकर ममाला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा दिया गया है। एंव परिजनों द्वारा कुछ खास जानकारी हमें नही मिल पाई है। जिसके कारण युवक की खुदखुशी का कारण अभी अज्ञात हे । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजानो को शौपा एवं बताया कि इस सम्बंध मे निश्चित रूप से जांच कर कार्यवाही की जाएंगी।
जिला संवाददाता
अखिलेश बंदेवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment