रेवांचल टाइम्स - मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर जनपद पंचायत( मवई )के तहत बिछिया अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी का केस मिलने से इस संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी विभागों की टीम गठित की गई है और स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम आशा कार्यकर्ताओं की टीम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम राजस्व विभाग ,पंचायत विभाग सभी को निर्देश दिया गया है कि डोर टू डोर घर-घर जाकर कंटेनमेंट एरिया को सर्वे कराया जा रहा है रेड जोन एरिया को सील कर दिया गया है संपूर्ण रेड जोन एरिया को प्रति बंद कर दिया गया है लालपुर जनपद पंचायत मवई की सीमा को तत्काल प्रभाव से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कर फूल लगाकर आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए अनुभाग अधिकारी का सख्त निर्देश दिया गया है कंटेनमेंट जोन में सड़कों गलियों सरजू निक स्थल वाह मार्गॉव सबको प्रतिबंध किया गया है साथ ही सभी विभाग को सतत और सतर्क रहकर कार्य करने के लिए आदेश किया गया है जिसमें मुख्य रुप से मवई विकासखंड के स्वास्थ्य विभाग विकास खँड चिकित्सा अधिकारी मवई डॉ नानू इंडोलिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेपी नामदेव (मवई ),आर सी धुर्वे ,, anm ब्रस्पति सैयाम, आशा सहयोगी मधु मरावी, डॉ प्रदीप सिंगोर मवई, बसंत मरावी फॉर्म सिस्ट मवई , anm लक्ष्मी परते चंदगाव anm, पुष्पलता सैयाम मंगली anm ,फूलवती छांटा मोतीनाला, anm पँचायत सचिव राधेश्याम बंजारा पँचायत सहयोगी अशोक कुमार मरावी, हमी लाल धुर्वे ग्राम पंचायत
आंगन बाडी कार्यकर्ता, लक्ष्मी राठौर , कला मरावी, सुनीता यादव, स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर राम सिंह कुमरे ,मेडिकल चेकअप डॉ सुनील उएके, डॉ गोविंद मरावी ,राजस्व अमला में पटवारी धरम सिंह, पटवारी अश्वनी सेलाम, विजय नाइक,
ओर पुलिस प्रशासन मोतीनाला थाना प्रभारी अम्रत सिंह तिग्गा
ग्राम कोटवार पंखी बाई, महेश माहेश्वरी की
इनसभी लोगो को टीम ने रेड जॉन के टोला मोहल्ला में सर्वे का कार्य किया गया हैं घर घर जाकर ओर तैनान समस्त स्टॉप लगे हुए हैं कार्य पर
सभी विभाग की सतत निगरानी में कोविड 19 का बचाव हेतु जारी हैं प्रयासरत जारी हैं
हरीश बिंझिया मोतीनाला, भाई बहन नाला
No comments:
Post a Comment