रेवांचल टाइम्स - भुआ बिछिया में पौधा रोपण करते हुए सगा समाज संगठन आदिवासी विश्व दिवस के उपलक्ष में सभी आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण और सगा समाज जनों के द्वारा स्थान भुआ बिछिया बड़ा देव में सोशल डिस्टेंस कोविड-19 महामारी के नियम का पालन करते हुए और सभी नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ किया गया साथ ही इसी उपलक्ष में वही स्थान में पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्री गर्जन सिंह मरावी,सुनील उइके, बी एल उइके सेवा निवृत्त प्राचार्य, सुन्हर सिंह धुर्वे, ड्रा आर एन कुसरे,जोश सिंह कुशराम साहब सेवा नि वृत्त सायुंक्त कलेक्टर ,शंभू सिंह मरकाम,फूल सिंह मरावी पंडा,कैलाश पंद्रे,कमल आर्मो,धरम सिंह उइके,जैन सिंह पंद्रे, नैन साय उइके,चन्द्र सिंह मरावी,एल सी मेश्राम,उत्तम जाटव,आलोक मरावी, अजय कुशराम,कार्तिक मरावी,गड़ेश बागडे,अरुण वॉटी के अलावा समाज के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरीश बिंझिया मोतीनाला, भाई बहन नाला
No comments:
Post a Comment