रेवांचल टाइम्स - इन दिनों जिले और आसपास के जिले में जोरदार वारिश हो रही जिसके कारण सभी नदी नाले उफान पर है वही निचले जगहों पानी भर चुका है एव इन जिले में सोयाबीन मक्का उड़द आदि की फसलों को भारी नुकसान हो गया जिस कारण किसान के माथे में चिंता की लकीर देखी जा रही है वही किसान जिला प्रशासन से बारिश के चलते हुए नुकसान की छतिपूर्ति की मांग कर रहे है वही ग्रामीण क्षेत्रो में कच्चे मकान धरासाई हो चुके है।
बिछिया एस डी एम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण बिछिया क्षेत्र के ये मार्ग बंद है -
1.नारा-गंगोरा मार्ग
2.खटिया- कान्हा मार्ग
3.जगनाथर - करियगाव मार्ग
4.रामनगर - चुगाव मार्ग
5.अहमदपुर - रामनगर मार्ग
6.अहमदपुर - अंजनिया मार्ग
मंडला से रामनगर बड़ा पुल बंद है|
No comments:
Post a Comment