रेवांचल टाइम्स अंजनिया ।सीनियर बालक छात्रावास अंजनिया में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का बुधवार को नायब तहसीलदार तथा चौकी प्रभारी ने निरीक्षण किया और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों से आवश्यक चर्चा की।छात्रावास अधीक्षक द्वारा की जा रही भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली । नायब तहसीलदार अंजनिया निर्मल पटले ने क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों से कहा कि उन्हें आयुष विभाग से संपर्क कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आवश्यक चूर्ण तथा औषधी प्रदान करने की व्यवस्था भी की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करें तथा अपनी दिनचर्या का भाग भी बनाएं। जिससे कि मनुष्य अनेक बीमारियों से दूर रहता है। चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने क्वॉरेंटाइन किए गए प्रत्येक व्यक्ति से कहा कि वे अपना मनोबल ऊंचा रखें जैसे ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के पुत्र की रिपोर्ट प्राप्त होती है उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आगामी निर्णय लिया जाएगा।
राकेश पटेल रेवांचल टाइम्स अंजनियां की खबर*
No comments:
Post a Comment