रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर में इन दिनों कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है इसी बीच एक ऐसा वाकया देखने मिला जिससे लोगो की आंखें खुली की खुली रह गयी और नैनपुर में अरुण साहू नाम के युवक की कोरोना से मौत हो गयी वो नैनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती था जिसके संपर्क में आने से नैनपुर अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से न ही मृतक अरुण साहू के संपर्क में आये लोगो की टेस्टिंग की गई न ही जो कर्मचारी पॉजिटिव निकला उसको अस्पताल आने से 1 दिन के लिए रोका गया जब पूरे अस्पताल स्टाफ पे कोरोना का खतरा मंडरा रहा था उस समय cmho मंडला के द्वारा नैनपुर अस्पताल में अपना टारगेट पूरा करने के लिए( LTT ) एल टी टी कैम्प का आयोजन करवाया गया जिसमें संक्रमित युवक की ड्यूटी 3.30 बजे तक पर्ची काटने के लिए लगाई गई वही नैनपुर नागरिक मंच के द्वारा cmho मंडला और bmo नैनपुर की शिकायत मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री से की गई तथा स्थानीय थाने में आवेदन देकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई इसके पहले भी नैनपुर की स्वस्थ सेवाएं कई बार चर्चा का विषय बन चुकी
Tuesday, August 11, 2020

स्वास्थ विभाग ही बांट रहा कोरोना , स्वास्थ केंद्र की इस्थिती हुई खस्ता हाल
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर में इन दिनों कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है इसी बीच एक ऐसा वाकया देखने मिला जिससे लोगो की आंखें खुली की खुली रह गयी और नैनपुर में अरुण साहू नाम के युवक की कोरोना से मौत हो गयी वो नैनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती था जिसके संपर्क में आने से नैनपुर अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से न ही मृतक अरुण साहू के संपर्क में आये लोगो की टेस्टिंग की गई न ही जो कर्मचारी पॉजिटिव निकला उसको अस्पताल आने से 1 दिन के लिए रोका गया जब पूरे अस्पताल स्टाफ पे कोरोना का खतरा मंडरा रहा था उस समय cmho मंडला के द्वारा नैनपुर अस्पताल में अपना टारगेट पूरा करने के लिए( LTT ) एल टी टी कैम्प का आयोजन करवाया गया जिसमें संक्रमित युवक की ड्यूटी 3.30 बजे तक पर्ची काटने के लिए लगाई गई वही नैनपुर नागरिक मंच के द्वारा cmho मंडला और bmo नैनपुर की शिकायत मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री से की गई तथा स्थानीय थाने में आवेदन देकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई इसके पहले भी नैनपुर की स्वस्थ सेवाएं कई बार चर्चा का विषय बन चुकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment