नैनपुर -- अयोध्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नैनपुर राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के द्वारा नैनपुर राम मंदिर मेंभव्य महोत्सव मनाया गया क्योकि विष्णु भगवान के 19 वे अवतार भगवान राम हुवे इसलिए यहां भगवान राम के मन्दिर को गुलाब के फूलों से सजाया गया। व हनुमान भगवान का भी विशेष श्रंगार किया गया।यहां पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किए गए साथ में महाआरती कर लड्डू का प्रसाद यहां बनवाया गया इस दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन भी किया गया कार्यक्रम में महिलाये भी शामिल हुई।
अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन को लेकर जगह जगह उत्साह है वही नैनपुर राम मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर शंखों से एक साथ शंखनाद किया गया,श्रीराम और हनुमान का विशेष श्रृंगार और चोला चढ़ाया गया।भगवान की महाआरती के पश्चात लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात शाम को दीप उत्सव अंतर्गत हजारों दीपक जलाकर राममंदिर को सजाया जाएगा। संध्याकालीन सुंदरकांड पाठ भी किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय बजरंगदल के द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया रैली को सम्पूर्ण नगर में भ्रमण कराया गया इस रैली में सोशल डिस्टेंन्स का भी विशेष ध्यान रखा गया वही इसके बाद महाआरती के साथ रंग-बिरंगे पटाखों से आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया ये रहे मौजूद - वही इस भव्य बजरंग दल नगर अध्यक्ष विपिन अवधवाल , नवीन नामदेव, नीलेश सिरवैया, रोशन मलिक, मनीष श्रीवतरी आदि बजरंगी भी रैली में मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment