रेवांचल टाइम्स सिवनी - 15 अगस्त स्वतंत्तता दिवस के शुभ अवसर पर सोशल वर्कर्स संगठन कि पहल एवं प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति कै साथ साथ ग्राम परतापुर के स्थानीय नागरिकों सरपंच व सचिव कि सहभागिता सें होगा सुरक्षित पौधरोपण परतापुर मोक्ष धाम मे 15अगस्त दोपहर 1 बजे से किया जायेगा।
उक्ताशय जानकरी सोशल वर्कर्स संगठन के मीडिया प्रभारी नरेन्द सोनी ने दी कि 15 अगस्त स्वतंत्तता दिवस हमेशा हमारे लिए इतना खास रहता है कि जब हम अपने देश कि सारी महिमा याद करते है हम अपने देश की सभी उपलब्धियों की याद करते है। इस स्वतंत्तता दिवस पर हमारे सोशल वर्कर्स संगठन द्वारा जिले के परतापुर मोक्षधाम पर वृक्षारोपण किया जायेगा जोकि जीवन उपयोगी होता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, संजय शर्मा एवं सोशल वर्कर्स संगठन के .पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहेंगे
No comments:
Post a Comment