रेवांचल टाइम्स - छिन्दवाड़ा जिले में अभी तक 1106.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 760.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 29 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 250.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक चौरई तहसील में 1460.8 मि.मी.और सबसे कम तहसील चांद में 893.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है जबकि प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक चौरई तहसील में 414.4 और सबसे कम तामिया तहसील में 165 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 29 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटो के दौरान शेष तहसील परासिया में 331, हर्रई में 313, उमरेठ में 299.2, मोहखेड़ में 288.4, अमरवाड़ा में 274.2, छिन्दवाड़ा में 242.4, सौंसर में 206.3, जुन्नारदेव में 201.2, बिछुआ में 199.6, चांद में 170.1 और पांढुर्णा में 153.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील चौरई में 1460.8, जुन्नारदेव में 1315.6, अमरवाड़ा में 1229.8, परासिया में 1207, उमरेठ में 1152.6, मोहखेड़ में 1141.4, तामिया में 1054, हर्रई में 1028, छिन्दवाड़ा में 1002.9, बिछुआ में 989.8, सौंसर में 974.2, पांढुर्णा में 926 और चांद में 893.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment