रेवांचल टाइम्स नैनपुर - सोशल मीडिया पर चली खबर आखिरकार सही निकली 6 अगस्त को लिया गया होस्पिटल केम्पस में 17 लोगो की जांच सेम्पल के लिए गये थे उस में बी एम ओ के साथ 2 डॉ 12 सिस्टर और 1 अन्य कर्मचारी शामिल था उसमे 1 की रिपोर्ट आ गई है जो कोरोना संक्रमित पोज़िटिव निकल गया ये अस्पताल का अस्थाई कर्मचारी है जो की एक पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आया था जिस पर मण्डला जिला प्रशासन को सजग किया गया था की इस सब को कोरोंटिन किया जाये पर नही किया गया और रोज की तरह ये कर्मचारी 3 बजे तक ड्यूटी में था और 7 - 8- 20 अस्पताल केम्पस में एल टी टी केम्प भी था अब सवाल यह उठता है कि इसके संपर्क में कितने लोग सकर्मित हो गए होंगे उस बात का अंदाजा नही लगाया जा सकता है जब की सचेत भी किया गया था वही वर्तमान में 16 जनो की रिपोर्ट आनी बाकी है जब तक और सचेत रहने की बहुत आवश्यकता है।
वही अंजनिया हॉस्टल में कोरंटाइन किए गए लोगों में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
अंजनिया होस्टल मैं कोरंटाइन थे जिसमें से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जिसके बाद उसे ईलाज हेतु मंडला शिफ्ट किया गया।
No comments:
Post a Comment