अरी:- अरी थाना अंतर्गत SH 54 ए.म.के. पेट्रोल पम्प के सामने की घटना
सिवनी की ओर से तेज़ गति में आ रही तूफ़ान गाड़ी K A 32 N 1377 ने बाइक सवार mp 09 m9356 को टक्कर मारने के बाद पेट्रोल पम्प के साइड में सामने खड़ी बस अरी रोड वेज mp 28 p1224 से तेज़ गति में जा भिड़ी जिससे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर तूफ़ान वाहन को जप्त कर लिया है
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment