श्रावण मास की पूर्व संध्या पर पूज्य संतों एवं गुरुजनों के सानिध्य में आर्य समाज समिति के पदाधिकारी एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों से उपस्थित सम्मानित साथी द्वारा हवन पूजन भंडारा कर समस्त ग्रामवासी राम भक्तों को वृक्षारोपण सहित मास्क सैनिटाइजर उपयोग करने हेतु एवं बारिश का पानी संरक्षण करने हेतु जानकारी दी गई!! वैज्ञानिक दृष्टि से भी हवन पूजन के धुंए से वायुमंडल मे मोजूद प्रदूषण बैक्टीरिया नष्ट होते हैं तथा वायुमंडल सहित आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं सकारात्मक तरंगों का संचलन होता है! साथ ही सत्ताह में एक दिन व्रत रखने से पेट की कमजोर पाचनशक्ति से उत्पन्न शरीर में कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलता है!! मातृशक्तियों ने जनमानस से भी आग्रह है की सत्ताह में कम से कम 1 दिन का व्रत सहित हवन पूजन करें शाथ ही वैश्विक महामारी के चलते शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या बनाएं! जल संरक्षण वृक्षारोपण कृषि कार्य सैनिटाइजर माक्स कार्य मैं अपनी सहभागिता निभाते हुए शासन प्रशासन सहित देश हित राष्ट्र हित में कार्य करें!! उक्त कार्यक्रम में आर्य समाज समिति के जिलाध्यक्ष विभु आर्य,श्रीमती प्रिया धुर्वे समाज सेविका उमा यादव, शिवसेना प्रमुख अजय झरिया, विपिन पटेल समाजसेवीका अन्नू अनामिका बैरागी, शांतनु ठाकुर जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम जी दीपक नामदेव दुर्गेश प्रजापति रूचि सोनी आदि के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ
Tuesday, July 7, 2020

श्रावण मास की पूर्व संध्या पर पूज्य संतों हवन पूजन भंडारा किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment