गांजा तस्करी के फरार आरोपी दंपति पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित, जिले सहित पड़ोसी जिले में भी हो रही खोज
रेवांचल टाइम्स - बालाघाट। 11 जुलाई को संडे लॉक डॉउन में पकड़ाए गांजा तस्करी के आरोपी दंपति नवीन और उसकी पत्नी अंजली आज सुबह तबियत का बहाना कर कोतवाली थाने से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाने से फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिले के सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही पड़ोसी जिले मंडला, सिवनी और गोंदिया पुलिस से भी बालाघाट पुलिस लगातार संपर्क में है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भो अपील की है कि यदि वह इन्हें दिखाई देते है तो वह इसकी सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 100 और उनके दूरभाष क्रमांक 7049100425 पर दे सकते है।facebook.com/citylivebalaghat or cityliveindia.com
No comments:
Post a Comment