नैनपुर -थाना नैनपुर के तहत नैनपुर से महज 10 किलोमीटर मण्डला रोड अलीपुर अलीपुर ग्राम के चौराहे में 2 बाइक सवार आपस में भिड गए जिससे मौके पर बाइक सवार अतुल पिता चमरू भोरिया ग्राम धतूरा की मौत हो गई और दूसरे बाइक सवार जामुन पानी केवलारी निवासी परसराम चंदेल,विशाल चंदेल व संजू साहू गम्भीर रूप से चोटिल हो गए जिनका इलाज नैनपुर सामुदायिक केंद्र में चल रहा है वही प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया है की दोनो गाड़ी आपस मे टकरा गई थी वही ग्राम वासियो ने बताया कि15 दिन पूर्व ही अतुल की शादी हुई थी ओर अतुल किसान था रेवाड़ा में अतुल ने खेती अधिया में लिया है और वो खेती का काम कर घर की ओर लौट रहा था वही जामुन पानी वाले तीनो चोटिल जहर मऊ से लौट रहे थे अत्यधिक रफ्तार के चलते अलीपुर चौराहे में दोनों बाइक आपस मे टकरा गई
Sunday, July 12, 2020

अलीपुर चौराहा पर 2 बाइक आपस मे भिड़ी एक मृत 3 घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment