रेवांचल टाइम्स की खबर का असर, अवैध रेत भंडारण पर माइनिंग विभाग ने की कार्यवाही रेवांचल टाइम्स की प्रकाशित के बाद जगा खनिज विभाग
रेवांचल टाइम्स - रेत माफियाओं के सामने बेबस खनिज विभाग शीर्षक की खबर का असर अवैध रेत भंडारण को लेकर खनिज विभाग हुआ सक्रिय औऱ जगह जगह किये गए अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही करते हुए रेत को जब्ती बनाकर सरपंच के हैंड ओवर किया इस तरह जिले में जहां जहां भी रेत के अवैध भंडारण हैं खनिज विभाग के द्वारा जब्ती बनाते हुए कार्यवाही की जा रही पर सोचनीय विषय है कि क्या जिले में किये गए सभी अबैध रेत भंडारण में कार्यवाही होगी या पर मात्र कुछ एक पर खनिज विभाग कार्यवाही का अपनी खानापूर्ति कर कागजो का पेट भर शांत हो जायेगा और कल से फिर से वही अबैध रेत भण्डारण जारी रहेगा। देखना बाकी है।
No comments:
Post a Comment