प्रदेश भर में 9 जून से आयोजित कक्षा 12वीं के शेष विषयों की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके लिए शासन प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों के कक्षों के सैनिटाइजिंग, पेयजल व्यवस्था, सोशल डिस्टेंस, थर्मल स्क्रीनिंग आदि के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। वहीं एक बार फिर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने आगे आकर इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है। इसके लिए जिले के सभी 76 परीक्षा केंद्रों में एसोसिएशन के दो दो कोरोना वारियर्स निशुल्क मास्क, सेनीटाइजर, कैप, ग्लबस आदि लेकर एक घंटे पूर्व उपस्थित रहेंगे। एसोसिएशन के ये कोरोना वारियर्स परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर उनके हाथों, पेन एवं कंपास आदि को सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग में मदद करेंगे तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षा सामग्री भी प्रदान करेंगे। नैनपुर ब्लॉक के सभी परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षार्थियों को मास्क दिया जाएगा। साथ ही सभी पर्यवेक्षकों को सैनिटाइज कराकर मास्क, ग्लबस, कैप आदि प्रदान किया जाएगा। कोरो,ना वारियर्स द्वारा परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों एवं पर्यवेक्षकों को भयमुक्त करने एवं संक्रमण से बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर द्वारा सभी कोरोना वारियर्स को अब तक दो बार जूम ऐप से तथा दो बार प्रत्यक्ष बैठक कर प्रशिक्षित किया गया, साथ ही सभी ब्लाक अध्यक्षों को परीक्षा केंद्रवार सामाग्री प्रदान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ये प्रशिक्षित कोरोना वारियर्स अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकें, इसके लिए कोरोना वारियर्स के जिला प्रभारी डीके सिंगौर के द्वारा परीक्षा के दौरान केंद्रों में जाकर सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। वैसे शासन के निर्देश पर केंद्र अध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन परीक्षा कक्षों कार्यालय आदि को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा भी प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में एसोसिएशन की एक टीम सैनिटाइज्ड पंप के साथ तैनात रहेगी जो किसी भी अपरिहार्य कारणों से केंद्र में आवश्यकता पड़ने पर जाकर कक्षों, बरामदा, यूरिनल एवं कार्यालय आदि को सैनिटाइज करेगी। एसोसिएशन के परीक्षा केंद्रों में इस प्रकार सहयोग करने से निसंदेह जिला प्रशासन इस महत्व
Sunday, June 7, 2020

जूम एप् से एसोसिएशन के परीक्षा कोरोना वारियर्स को प्रशिक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment