ग्राम पटेहरा के सरपंच सचिव की ग्राम में चल रही मनमानी
ग्रामीणों को सरेआम देते है पद का धौस
नारायणगंज - जहाँ एक ओर देश के प्रधानमंत्री देश मे स्वछता मिशन की लहर चलाते नजर आ रहे देश के शहरों और ग्रामो में स्वछता के लिए सरकार द्वारा अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन नारायणगंज के विकासखंड के ग्राम पंचायत पटेहरा का समझो हाल बेहाल सा नजर आ रहा है इस पंचायत सरपंच, सचिव के द्वारा ग्राम में स्वच्छता के नाम पर केवल सरकारी पैसों की लूटमार होती नजर आ रही है और ग्राम में जगह जगह गंदगी का अंबार में धस्ता नजर आ रहा है औऱ ग्राम में रोजाना गंदगी का नजारा देखा जा सकता है ना नालियों की सफाई न ही नालियों के पानी की निकासी न ही सड़को पर सफाई का कोई नामोनिशान वही कोविड 19 के चलते देश के हर ग्राम पंचायतों को सेनेटाइजर करना साफ सफाई में ध्यान देना आवश्यक है लेकिन ग्राम पटेहरा के सरपंच सचिव तो मानो अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे है इनके द्वारा आज तक ग्राम को सेनेटाइज नही किया गया है न ही गंदगी को साफ सफाई में ध्यान दिया जा रहा है वही ग्राम के वार्ड नंबर12 की नालियां गंदगी से बजबजाती नजर आ रही है वही नालियों का पानी सड़को में बह रहा जिससे मच्छर कीड़े मकुड़े जगह जगह रेंगते नजर आ रहे वार्डवासियो द्वारा लगातार सरपंच सचिव से शिकायतें की जा रही है लेकिन इन लोगो के द्वारा वार्डवासियों को कह दिया गया कि हम आकर नाली की सफाई करे क्या तुम लोग भी तो साफ सफाई कर सकते हो हम लोगो के पास कोई भी सफाई का फंड नही आता है लगातार सरपंच सचिव की मनमानी ग्राम पंचायत में देखी जा रही जिससे ग्राम की जनता इन से नाखुश नजर आ रही है।
इनका कहना कि साफ सफाई आप खुद करो में थोड़ी न तुम्हारे घर मे सफाई करने आऊँगा ओर सफाई के लिए पंचायत में कोई फंड भी नही आता है तुम लोग खुद ही अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई करो।
सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ग्राम पंचायत पटेहरा
रेवांचल संवाददाता अनिल कुमार रजक नारायणगंज
Tuesday, June 2, 2020

इस गाँव में चलती है सरपंच सचिव की गुंडागर्दी, सफाई को कहने, पर कहते है जाओ खुद करलो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment