अंजनिया ,..अंजनिया चौकी के द्वारा ग्राम बकोरा से एक रेत से भरे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 ए ए 8012 को अबैध परिवहन करते चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे व स्टाफ के द्वारा जप्त किया गया वही चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज रात को एक ट्रैक्टरों को रेत चोरी कर परिवहन करते पकड़ा गया व अंजनिया चौकी लाकर खड़ा किया गया ट्रैक्टर चालक मुकेश यादव पिता गया यादव निवासी बकोरा ट्रैक्टर मालिक कृष्ण कुमार उर्फ बंटू पटैल निवासी नारा कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को पत्र लेख किया गया
वही चौकी प्रभारी का कहना है कि रेत चोरी की शिकायतें आये दिन मिल रही थी जैसे ही हम लोग मौके में पहुँचते तो टैक्टर फरार हो जाते थे पर रात में एक ट्रक्टरो को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।
दुर्गा प्रसाद नगपुरे
चौकी प्रभारी अंजानिया
रेवांचल टाइम्स राकेश पटेल अंजनियॉ की खबर
No comments:
Post a Comment