रेवांचल टाइम्स, डिंडोरी, 31 मई 2020, आज अबंती बाई चौक पर तैनात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों, कोबिड – 19 के निर्देशों के विरूद्ध वाहनों पर सवार होकर बाजार में दो सवारी वाले वाहन चालको पर यातायात के नियमो के तोड़ने खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों के चालान काटे गए।
गौरतलब है बाजार खुलने के निर्धारित समय पर सड़कों पर नियमों और प्रतिबंधों की लोग खुलकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है, जिनपर आज डिंडोरी पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए इन अव्यवस्थाओ पर नियंत्रण लगाने के प्रयास किए जा रहे वही आज 36 गाड़ियों की चलनी कार्यवाही की गई आज दिनांक को की गई चलानी कार्यवाही में 36 गाड़ियों से 9000 रुपये की राशि शासन के खजाने में जमा किया,वही पूरे महीने में कुल 555 गाड़ियों की चलनी कार्य वही की गई कार्यवाही में यातायात प्रभारी राहुल तिवारी,ए एस आई मुकेश बैरागी,ए एस आई अशोक मानकर,कांस्टेबल विजय पाल मौजूद रहे वही लगातार इनके द्वारा सेवाएं दी जा रही है ताकि डिंडोरी की जनता कुशल पूर्वक अपने घरों में सुरक्षित रहे राहुल तिवारी लगातार कोरोना योद्धा के रूप में मैदान में लगे है
रेवांचल टाइम्स से अविनाश टांडिया की रिपोर्ट
Sunday, May 31, 2020

अबंतीबाई चौक पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment