जहाँ एक तरफ पूरे देश के कोरोना संक्रमण महामारी जैसी बीमारी से आतंक कर रखा वही इससे बचने के नई नई खोज कर रहे कि इस बीमारी से केसे लड़े औऱ कैसे इससे बचे औऱ इस कोरोना काल के दौरान बहुत सारे उपकरणों का उपयोग घर और आफिस में संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है जैसे - मास्क , मेडिकल कैप, ग्लव्स और ppe किट इन सब के अतिरिक्त सबसे जरूरी है हैंड वाश
प्रत्येक नागरिक को घर या आफिस पहुचते ही हैंड वाश करना अत्यन्त आवयश्क है और हैंड वाश को हर बार अलग अलग व्यक्ति के द्वारा हाथ से छूने पर भी उतना ही रिस्क है
वही मंडला नगर के होनहार वेल्डर दीपेश विश्वकर्मा द्वारा मंडला नगर के ऑफिस और घरों के लिए हैंड वाश या sanitizer स्टैंड बनाया गया है जिसके द्वारा बिना स्पर्श (छुये) किये पैर की सहायता से sanitize लिक्विड निकल कर हाथ धोया जा सकता है।
इससे किसी भी प्रकार से हैंड वाश बोतल को छूने की आवश्यकता नही। औऱ कोरोना जैसी महामारी से बचाब भी किया जा सकता है। वही ये स्टैंड ऑनलाईन मांगने में कीमत ज्यादा है और मंडला में ये कम कीमत में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment