ब्रेकिंग न्यूज़... आबकारी वेयर हाउस के सामने स्मेक बेचते हुए एक युवक पुलिस की गिरफ्त दो हुए फ़रार...देखें विडियो - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 6, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़... आबकारी वेयर हाउस के सामने स्मेक बेचते हुए एक युवक पुलिस की गिरफ्त दो हुए फ़रार...देखें विडियो



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में दिन ब दिन नशे का कारोबार में इज़ाफ़ा हो रहा नगर के अंदर प्रतिबंध के बाद लगातार देशी विदेशी शराब की बिक्री चल रही है और स्कूली छात्र छात्राओं को नशे की लत सूखा नशा की लत लगाई जा रही है वही कही न कही चौपट क़ानून व्यवस्था के चलते ये सब कारोबारी बे धड़क व्यवसाय चला रहे है और चंद नोटो की लालच के चलते आज मंडला नगर और गाँव गाँव मे खुलेआम नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  स्मैक क्रय विक्रय करने की वारदात सामने आ रही है, वहीं कोतवाली पुलिस की सक्रियता से आबकारी बेयर हाउस और निर्मला स्कूल के सामने एक स्मैकर बाबू लाल कछवाहा उम्र 18 वर्ष, निवासी बस स्टैंड जो की निर्मला स्कूल के सामने  स्मैक बेचते पकड़ाया है, वही दो लड़के मौके से फरार हो गए है एक को पुलिस ने दर दबोच लिया है।



No comments:

Post a Comment