मंडला 21 नवम्बर 2023
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए विगत 17 नवम्बर 2023 को सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना कार्य भी पूरी क्षमता एवं निष्पक्षता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिता अभी भी प्रभावशील है जिसका सभी अधिकारी, कर्मचारी गंभीरतापूर्वक पालन करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय कार्यों को गति प्रदान करें। उन्हांेने स्कूल शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उपार्जन हेतु तैयारियां पूर्ण
करें
बैठक में कलेक्टर ने 1 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले उपार्जन की विस्तार से समीक्षा की। उन्हांेने निर्देशित किया कि उपार्जन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। संबंधित अधिकारी प्रस्तावित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए चैकलिस्ट के अनुसार सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इस संबंध में कलेक्टर ने समिति प्रभारियों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने परिवहन से संबंधित बिन्दुओं पर भी चर्चा की।
No comments:
Post a Comment