मंडला 8 नवंबर 2023
शत-प्रतिशत मतदान एवं मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ज्ञानदीप स्कूल मंडला में स्वीप बालमेला आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मण्डला को ’नम्बर वन’ बनाने के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की गई। साथ ही नृत्य के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्लोगन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मतदान संबंधित स्टॉल के माध्यम से सभी पालकों से 17 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, सचिव संजय तिवारी, प्राचार्य रफीक खान सहित स्टॉफ एवं बड़ी संख्या पालक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment