मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 10, 2023

मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं - डॉ. सिडाना

 


समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 10 नवम्बर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत वेलफेयर मैनेजमेंट की समीक्षा के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाएं। मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में बिजली, फर्नीचर, नहाने एवं पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था रखें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में टॉर्च, बाल्टी, मग, साबुन, तेल, कंघी, हेंडवॉस, टूथपेस्ट सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मतदान दलों के लिए बिस्तर की व्यवस्था करें। साथ ही मच्छरों से बचने के इंतजाम रखें। शौचालय स्वच्छ एवं क्रियाशील रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं सीएल वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment