दालचीनी एक ऐसा मासाला है जो लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है। इस मसाले को किसी भी रेसिपी में डालते हैं तो उसका स्वाद बढ़ जाता है और खुशबु भी आती है। इतना ही नहीं दालचीनी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। बता दें कि दालचीनी में मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिंस,और लाइकोपीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। जानते हैं रोजाना खाली पेट दालचीनी का पानी पीने से शरीर पर इसका क्या असर पड़ता है।
वजन होगा कम
रोजाना खाली पेट दालचीनी का पाउडर या पानी पीने से वजन कम होता है। इससे वेट लॉस करने में मदद मिलेगी। दालचीनी का पानी मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाता है। साथ ही साथ यह भूख को कम करने के साथ ब्लड में शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है। अगर आप रोजाना खाली पेट दालचीनी का पिएंगे तो मोटापा, पेट की चर्बी गल जाएगी।
कोलेस्ट्रॉल लेवल होगा कम
कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में भी दालचीनी का पानी बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपका हार्ट हेल्दी रहेगा। इसके साथ ही यह नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल आराम से बाहर निकाल देता है। इससे हार्ट अटैक और उससे भी जुड़ी गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
इम्युनिटी बढ़ता है
दालचीनी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह वजन कम करने के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्याओं को भी कम करने में मदद करती है। दालचीनी इम्युनिटी को भी बढ़ाती है। रोजाना खाली पेट दालचीनी पीने से आपके जोड़ों का दर्द कम हो जाएगा।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीज के लिए दालचीनी का पानी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह शरीर में ब्लड का शुगर लेवल कंट्रोल करने के साथ-साथ डायबिटीज के मरीज के लिए अच्छा होता है। इसके पानी पीने से शरीर में इंसुलिन का लेवल भी कम होता है।
No comments:
Post a Comment