कम मतदान वाले बूथों में निकाली गई वाहन रैली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 10, 2023

कम मतदान वाले बूथों में निकाली गई वाहन रैली

मंडला 10 नवम्बर 2023





                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंडला जनपद पंचायत के अंतर्गत विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगरपालिका सीमा से लगे ग्राम पंचायतों बिंझिया तथा देवदरा के बूथों में कम मतदान को लेकर लगातार घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है। विगत दिवस बिंझिया तिराहा से एक वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। दोपहिया तथा ऑटोरिक्शा में जागरूकता पोस्टर, स्टीकर लगाकर नारे लगाते हुए जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी तथा संबंधित ग्रामों के जागरूक मतदातागणों द्वारा तीनों ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। बिंझिया से प्रारंभ हुई वाहन रैली का समापन ग्राम पंचायत देवदरा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला रमेश मंडावी, पंचायत इंस्पेक्टर राजाराम मरावी, संबंधित पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment