मंडला 17 नवम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने 17 नवंबर को ज्ञानदीप स्कूल में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम मतदाताओं की भांति मतदान केंद्र में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। साथ ही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें। इस मौके पर केंद्र में मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं से संवाद भी किया। सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाई।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पुलिस लाईन के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत ज़िलेवासियों से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता की अपील भी की। इसी प्रकार ज्ञानदीप स्कूल के मतदान केन्द्र में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने सपत्निक मतदान किया।
No comments:
Post a Comment