रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब के अवैध परिवहन, निर्माण एवं विक्रय पर कार्यवाही हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य में थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबीश देकर अवैध शराब जब्त कर कार्यवाही की गई। दिनांक 15/11/2023 को ग्राम नेवरगांव महाराजपुर रवाना भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की करन बैरागी निवासी स्वामी सीताराम मंडला का गोवा जंक्शन होटल नेवरगांव मे अपने कब्जे मे बिक्री के आशय से देशी प्लेन मदिरा व अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। सूचना से मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की गई। जो एक व्यक्ति अपने कब्जे में एक प्लास्टिक के थैले मे 1. ओल्ड मंक रम दो बाटल प्रत्येक 750 एमएल की कीमती 1230 रूपये, 2. रोयल स्टेग विहस्की के 04 क्वार्टर प्रत्येक 180एमएल का कीमती 1100 रूपये, 3. बकार्डी लेमन के 4 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमलए का कीमती 1140 रूपये, 4. अंग्रेजी शराब एमडी नं 1 रम के 4 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 600 रूपये, 5. अंग्रेजी शराब जीनियस के 13 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 1430 रूपये, 6. देशी प्लेन मदिरा के 05 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल का कीमती 325 का जो कुल शराब 06 लीटर 800 एमएल कुल कीमती 5825 रूपये की रखे मिला। व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम करन बैरागी पिता गोलन दास बैरागी उम्र 22 साल निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला (फूलवाड़ी) थाना कोतवाली मंडला जिला मंडला का होना बताया। आरोपी से शराब रखने के सबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने को बोला गया जो नहीं होना बताया। उक्त शराब मुताबिक जप्ती पत्रक उक्त गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का होने से थाना महाराजपुर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
Thursday, November 16, 2023

थाना महाराजपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब किया जब्त
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment