पनिका समाज की महिला से कांग्रेस नेता ने ही की छेड़छाड़, मामला दर्ज डिण्डौरी कोतवाली में विधायक ओमकार के सबसे करीबी के विरूद्ध मामला दर्ज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हो सकता है नुकसान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 16, 2023

पनिका समाज की महिला से कांग्रेस नेता ने ही की छेड़छाड़, मामला दर्ज डिण्डौरी कोतवाली में विधायक ओमकार के सबसे करीबी के विरूद्ध मामला दर्ज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हो सकता है नुकसान...






रेवांचल टाईम्स - जबलपुर, डिंडौरी। आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में कांग्रेस पार्टी में लगातार विवादों का दौर चल रहा है इसका मुख्य कारण प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश संगठन जिसके अधिनस्थ जिला कांग्रेस कमेटी संगठन का काम किया करती है। किन्तु लगातार आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में राजनैनिक गुणाभाग दिखाई पड़ रहा है। एक समुदाय को लगातार महत्व देकर कांग्रेस जिसने लगभग 50 साल सत्ता सुख का लाभ लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और कांग्रेस को सत्ता दिलाने में आदिवासी क्षेत्र की 47 सीटें महत्वपूर्णं स्थान रखती हैं विगत कुछ माह पूर्व जातिगत समीकरण को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला को पद मुक्त कर विधायक एवं पूर्व आदिवासी विभाग के केबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम के कहने पर पनिका समाज से ताल्युकात रखने वाले अशोक पड़वार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा मोहन पडवार को जिला कांग्रेस डिण्डौरी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तभी से डिण्डौरी जिले में संगठन की गतिविधियां लगातार शून्य हो रही है चूंकि जिला कांग्रेस डिण्डौरी के जिला अध्यक्ष पनिका समाज से आते हैं किन्तु भरे चुनाव में ही एक पनिका समाज की महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता का आरोप लगा है और किसी पर नहीं बल्कि डिंडौरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी जावेद इकबाल पर लगा है। जिसके चलते 17 नवम्बर को हो रहे मतदान पर कांग्रेस पक्ष को बहुत नुकसान पहुंच सकता है और तो और कुछ दिनों पूर्व मण्डला जिले की चुनावी सभा में प्रियंका गांधी जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव है, उन्होंने अपने भाषण में आदिवासी बाहुल्य जिलों में कांग्रेस सरकार आने पर 6वीं अनुसूची लगाने की बात कह दी है, वर्तमान में डिण्डौरी विधानसभा में कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुंचकर चुनावी दौड़ की जीत से बाहर दिखाई पड़ रही है और दोनों प्रदेश के प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी से निर्दलीय उम्मीदवार रूद्रेश परस्ते सबसे आगे दिख रहे हैं। जिन्हें डिण्डौरी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्ग के मतदाताओं का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। पनिका समाज की महिला से हुई छेड़छााड़ की घटना से समूचा पनिका समाज बहुत नाराज है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है...

कोतवाली शिकायत आई है और वर्तमान विधानसभा चुनाव चल रहे है, इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है लेकिन अभी न्यायालय की छुट्टी चलने के कारण पेश नहीं किया गया है 20 तारीख के बाद पेश किया जाएगा.. 

          नरेंद्र पाल निरीक्षक कोतवाली डिंडौरी

No comments:

Post a Comment