मंडला 14 नवम्बर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं है। नियुक्त अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन करें तथा निर्वाचन के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में संपादित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सामग्री वितरण एवं वापसी के लिए निर्धारित पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में सभी व्यवस्थाएँ जल्द पूर्ण करें। आवश्यक संकेतक लगाएं। परिसर में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था रखें। इसी प्रकार भोजन स्थल, पार्किंग स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के साथ-साथ विधानसभावार भी पेयजल की व्यवस्था रखें। मतदान दलों के लिए भोजन पैकेट बस में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने खाना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वाहनों की उपलब्धता तथा उनमें जीपीएस लगाए जाने की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधा, मानदेय वितरण, सीलिंग, टेबुलेशन, मद्य निषेध, पार्किंग, वेलफेयर मैनेजमेंट, परिचय पत्र, स्ट्राँग रूम, पोस्टल बैलेट, लॉयन ऑर्डर, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग आदि के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment