दैनिक रेवांचल टाइम्स - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के मतदाताओं को जागरूक करने लिए स्वीप प्लान के तहत बैगाचक ग्राम चाड़ा में विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
वही जनपद पंचायत बजाग के द्वारा वनग्राम चाड़ा के ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम चाड़ा, तांतर, सिलपिडी, व समीपी ग्राम तरच, भुरसी की बैगा महिलाओं ने फुटबाल मैच और कबड्डी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदाताओं को जागृत करने के लिए बैगा महिलाओं ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से पारंपरिक बैगा परिधान में रैंप कैटवॉक कर शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। तथा मशाल रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिसके उपरांत दो टीमों नर्मदा इलेवन, और बुढनेर इलेवन के मध्य फुटबाल मैच कराया गया ।जिसमे नर्मदा इलेवन टीम की महिलाओं ने जीत हासिल की। खेलो के दूसरे आयोजन में दोनो ही टीमों के बीच कबड्डी मैच खिलाया गया।जिसमे बुढनेर इलेवन की टीम ने 20 अंको के साथ सफलता हासिल की। विजेता टीम एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाली सभी प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। खेलो में बढ़िया प्रदर्शन करने पर सुनीता मार्को को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। रंगोली में शांति धुर्वे ने प्रथम, आरती रैकवार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, आनंद मौर्य, चेतराम अहिरवार, जनपद बजाग के सीईओ जोशुआ पीटर, बीआरसी ब्रजभान सिंग गौतम, प्रभारी परियोजना अधिकारी पुष्पलता मरावी, सचिव राजेंद्र उइके, रोज.सहा.हेमराज ठाकुर सहित आगनवाड़ी की कार्यकर्ता,शिक्षक बंधु,एवं नागरिक जन प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment