रेवांचल टाईम्स - मंडला विधानसभा चुनाव 2023 में सम्पन्न हुए चुनाव में आकर्षण का केन्द्र रहा 30 इंच का युवा ने पहली बार किया मतदान, इस युवा ने अपना मत देने जब मतदान केन्द्र पहुँचा तो मतदान केन्द्र पहले खड़े मतदाताओं ने देख कर देखते ही रह गए और सभी विधानसभा में जनचर्चा का विषय बना रहा।
वही जिले में अपना पहला वोट देने के लिए युवा तैयार नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में ये नए युवा मतदाता पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। इसके चलते उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही है। वही मतदान केन्द्र पहुँचे युवा का कहना है कि वो उसी नेता को वोट किया है जो उनके हित के लिए काम करेगा, जो एक अच्छा नेता होने के साथ जनता की समस्याओं का निदान करा सकें। इसी सोच के साथ जिले के विकासखंड मंडला के ग्राम खड़देवरा निवासी कैलाश ठाकुर पिता भुवन ठाकुर अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार किया हैं। कैलाश बाकी युवाओं से कुछ अलग ही है, जो इस समय चर्चाओं में हैं। बता दे कि कैलाश सामान्य युवाओं से अलग है, इनकी हाईट सिर्फ 30 इंच है। कैलाश आठवीं पास भी है। कैलाश को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहली बार मौका मिला है। जिसके लिए कैलाश काफी उत्साहित भी है। कैलाश ने बताया कि वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के बाद अंगुली पर लोकतंत्र का टीका लगाने के बाद बेहद उत्सुक नजर आया। महंगाई, बेराजगारी, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार जैसे अहमद मुद्दों पर विचार करने के बाद ही मैने योग्य उम्मीदवार को अपना मत दिया है।।
No comments:
Post a Comment