दो बार के विधायक और 15 माह के मंत्री निर्वाचन आयोग एंव परिवहन विभाग के नियमों को दिखा रहे है। ठेगा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, November 3, 2023

दो बार के विधायक और 15 माह के मंत्री निर्वाचन आयोग एंव परिवहन विभाग के नियमों को दिखा रहे है। ठेगा...




रेवांचल टाईम्स - वर्तमान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। जो की जनता और जनप्रतिनिधियों पर लागू है। जिसका पालन जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से करना होता है। मगर डिंडोरी जिले के वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम जो कि काग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में बिगुल फूंक चुके है। वही एक तरफ डिंडोरी के विधायक परिवहन के अधिनियम का खुला मजाक उड़ाते हुऐ देखे जा रहे है। चुनाव प्रचार में लगी हुई स्कार्पियो वाहन क्रमाक नम्बर MP 52 ZS 0014 को पूरी तरह से काग्रेस के बैनर से पटा दिया गया है। 

           वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो कार खुले आम परिवहन विभाग के नियमों का माजक उड़ाते हुए नजर आ रही है और जिले के जिम्मेदार परिवहन अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी सब की सब घोड़े बेचकर आराम फरमा रहै है शायद माननीय की कार है जिसके चलते जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करने से कतरा रहे है वही अगर कोई दूसरे किसी गरीब निःसहाय व्यकि के वाहन में अगर चालक सीट बेल्ट नही लगाया या फिर उस वाहन में फ़िल्म लगी है या कोई भी छोटी मोटी कमियां हो जाती है तो परिवहन विभाग हो या फिर यातायात विभाग उस वाहन चालक और वाहन मलिक के ऊपर ऐसे वर्ताव करती है कि जैसे वह बहुत बड़ा गुनाह कर दिया और वह आदतन अपराधी हो ऐसा उससे बर्ताव कर उसे परेशान करती है, और बड़े रसूखदारों को अभयदान दे कर गाँधी जी के तीन बंदर बन बैठ जाते है। वही जनकारी के अनुसार पोस्टर बेनर से लेश वाहन में ओमकार मरकाम के बेटे ओम नमः शिवाय मरकाम के नाम पर बताया जा रहा है, डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र में लगतार घूम रही है। जनता देख कर हैरान है कि सामने वाली कांच से लेकर पूरी कार की काँच और उसकी बॉडी में कांग्रेस का निशान और ओमकार मरकाम की फ़ोटो से सुसज्जित बनी हुई और वही वाहन के अंदर कोन बैठा है। ये कोई नही जानता है। मगर निर्वाचन विभाग को जानकारी होने के बाद भी जिला प्रशासन और निर्वाचन के अधिकारी कोई कार्यवाही नही करना सवाल खड़ा कर रहा है। जबकि परिवहन विभाग के नियमों को ताक में रखकर चुनाव में वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी देख कर अनदेखा कर रहे है और बड़े बड़े रसूखदारों से डर कहे या भय के कारण कार्यवाही करने से कतरा रहे है और ये खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहें है।

इनका कहना है ....

आप ने जो बतला रहे है मुझे नही पता और अभी में बाहर हूँ और डिंडौरी जिले मेरे प्रभार में है पर वर्तमान में चुनाव का कार्य बालाघाट का देख रहा हूँ मुझे नही पता आप जिला निर्वाचन अधिकारी से बात कर लीजिए और मैने लिख कर दे दिया हूं। 

                                   अनिमेष कड़पाल

                प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी डिंडौरी


No comments:

Post a Comment