शासकीय महाविद्यालय मवई, में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 6, 2023

शासकीय महाविद्यालय मवई, में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


दैनिक रेवांचल टाइम्स -मवई ' 6 अक्टूबर 2023 शुक्रवार '  स्वीप कार्यक्रम के तहत आज शासकीय महाविद्यालय मवई (मंडला )में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान संबंधी जानकारी दी गई । विकासखंड शिक्षा अधिकारी - हरे सिंह परते के द्वारा,ईवीएम मशीन का प्रदर्शन ईवीएम मशीन के विभिन्न भाग  एवं इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गई मतदाता जागरूकता के  लिए विभिन्न प्रतियोगिता  जैसे -निबंध स्लोगन श्रृंखला 'पोस्टर मेकिंग आदि  कार्यक्रम काआयोजन किया गया महाविद्यालय के नोडल प्रभारी स्वामी दयानंद प्रजापति श्रीमती वंदना उरकूड़े श्री राजेंद्र सोनवानी,डॉक्टर मनीष सिंह, गौरीशंकर गोरे एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment