शासकीय मेडिकल कॉलेज मंडला का नाम राजा हृदय शाह रखे जाने पर कांग्रेस ने किया विरोध - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 5, 2023

शासकीय मेडिकल कॉलेज मंडला का नाम राजा हृदय शाह रखे जाने पर कांग्रेस ने किया विरोध


 

मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन स्थल के समीप कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन। 

 केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा राजा हृदय शाह के नाम से ही स्थापित होगा मंडला में शासकीय मेडिकल कॉलेज। 

रेवांचल टाईम्स - मंडला गढ़ मंडला के राजा हृदय शाह के नाम से स्थापित होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम के पहले रास्ता रोक कर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया, कांग्रेस चाहती है कि मेडिकल कॉलेज का नाम  कांग्रेस पार्टी के गांधी परिवार के विशेष व्यक्ति के नाम पर रखा जाए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट कहना है कि मंडला जिले में स्थापित होने वाले संस्थानों का नाम अब गोंड साम्राज्य के महापुरुषों और अमर शहीदों के नाम पर रखे जायेंगे, भाजपा के पूर्व विधायक शिवराज शाह शिवा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिस तरह का विरोध प्रदर्शन किया इससे इनकी गोंड  साम्राज्य के महापुरुषों की विरोध वाली मानसिकता उजागर हो गई। जनजाति समाज के महापुरुषों का तथा मंडला विकास कार्यों का विरोध करने पर जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रदेश की भाजपा सरकार  मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के नाम से स्थापित किया किया है, उन्होंने कहा निकट भविष्य में मंडला में कृषि महाविद्यालय,वेटरनरी महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय का नाम भी  महापुरुषों और अमर बलिदानियों के नाम पर रखा जाएगा, कांग्रेस कितना भी विरोध कर ले नेहरू, गांधी परिवार के नाम से किसी भी संस्थान का नाम मंडला मे  नही रखने देंगे।

 मंडला सांसद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट कहा कि मंडला में राजा हृदय शाह के नाम से ही  शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस नाम की विधिवत घोषणा मंडला में आयोजित कार्यक्रमों में कर चुके हैं।

        श्री शाह ने कहा कांग्रेस के विधायक मेडिकल कालेज की स्वीकृति को लेकर जिस पत्र का जिक्र कर रहे थे वो सिर्फ विरोध का बहाना है, हकीकत तो ये है जनजाति समाज के गौरव महापुरषों इतिहास संस्कृति सभ्यता ओर क्षेत्र  के विकास का विरोध कर जनजाति समाज को गुमराह करना है अपने नेता सहित गांधी परिवार को खुस करने की सिर्फ कोशिश है।

No comments:

Post a Comment