भव्य जन सैलाब के साथ विधायक ओमकार मरकाम ने भरा नामांकन फॉर्म नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने किया भव्य स्वागत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 31, 2023

भव्य जन सैलाब के साथ विधायक ओमकार मरकाम ने भरा नामांकन फॉर्म नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने किया भव्य स्वागत

 


राहुल गांधी जी के दिशा निर्देश पर प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर व जिले के संगठन प्रभारी की मौजूदगी रही


दैनिक रेवांचल टाइम्स - विधानसभा चुनाव में डिंडौरी कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के साथ हजारों समर्थकों ने कॉलेज तिराहे से रैली निकालकर अपने नेता के नामाकन में अपनी ताकत दिखाकर एक बार फिर सबको चौका दिया और सोचने पर मजबूर करदिया की कोई भी नेता ऐसे महान नही बनता कार्यकर्ताओ का स्नेह और जनता का आशीर्वाद लगातार 15 वर्षो से ओमकार सिंह मरकाम जी मिल रहा है और इसी स्नेह और आशीर्वाद का दृश्य आज डिंडोरी में अपने नेता के नामांकन में लगभग 10 हजार समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ऐतिहासिक रैली निकाली नामांकन दाखिल करने से पहले ओमकार सिंह मरकाम ने हमेशा की तरह माँ नर्मदा में विधिवत रूप से पूजन कर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकले थे ओमकार मरकाम के साथ दिल्ली से चलकर राहुल गांधी जी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह-प्राभारी संजय कपुर को विशेष रूप से राहुल गांधी ने ओमकार मरकाम के नामांकन में शामिल होने के लिए डिंडौरी भेजा था गौरतलब है कि प्रदेश के प्रभारी मध्यप्रदेश के किसी भी विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में नही गए है  ओमकार मरकाम की राहुल गांधी जी से करीबी के चलते देश मे आदिवासी समाज को हर स्तर पर मजबूत करने की ओमकार मरकाम की सोच को देखते हुए प्रदेश के प्राभारी को डिंडोरी में विशेष रूप से पहुँचाया गया था उनके साथ जिले के संगठन प्रभरी कदीर सोनी जिलाध्यक्ष अशोक पड़वार भी साथ रहे रैली कॉलेज तिराहे से बस स्टैंड पहुंची वहाँ विशाल आमसभा को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया सभा को संजय कपूर जी कदीर सोनी जी ओमकार मरकाम जी व समस्त ब्लॉक अध्यक्ष ने सम्बोधित किया उसके पश्चात पुनः रैली बस स्टैंड से शुरू होकर नगर के मध्य से गुजरते समय जगह जगह पर व्यापारी बन्धुओ व ओमकार मरकाम के नगर के प्रमुख समर्थक ईश्वर वैश्य द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर पटाखे जलाकर अपने नेता का स्वागत किया और  कलेक्ट्रेट पहुँच वहां कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ने अपना  नामांकन दाखिल किया और आने हजारों समर्थकों का अभिवादन भी किया ।।रैली में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल , लोकेश पटेरिया ,रमाकान्त साहू , अयोध्या बिसेन , सन्तोष मरकाम , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्तोषी साहू , आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर सिन्द्राम , युवा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू ठाकुर , दीपचंद पुषाम , एन एस यु आई अध्यक्ष शुभम मरावी अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान अंसारी , कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद सैफ़ी खान ,पार्षद ज्योतिरादित्य भालवी , युवा नेता बेटू मरकाम ,ईश्वर वैश्य , हरिराज बिलैया ,महेंद्र परस्ते ,गोकुल टेकाम ,पंकज यादव ,राधेलाल नागवंशी ,मनोज मरावी ,जनपद सदस्य ओमप्रकाश मार्को , सोनदास ,गणेश पद्माकर ,मोती मरकाम ,सन्तराम धुरिया ,दीपक विश्वकर्मा आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।

No comments:

Post a Comment