मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप साइकिल रैली का हुआ आयोजन, कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई साइकिल रैली, कलेक्टर ने लिया हिस्सा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 31, 2023

मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप साइकिल रैली का हुआ आयोजन, कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई साइकिल रैली, कलेक्टर ने लिया हिस्सा



रेवांचल टाईम्स - मंडला, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में 100 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत विविध आयोजन किए जा रहे हैं । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मण्डला जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए नागरिकों को मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंडला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट कार्यालय से स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के द्वारा स्वीप साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया जहां यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग एवं चौराहों का भ्रमण करते हुए मतदाता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकल गई जो कि नगर का भ्रमण करते हुए संपन्न हुई इस रैली में विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं  शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment