तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक हुई मौत चार घायल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 10, 2023

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक हुई मौत चार घायल...




रेवांचल टाइम्स - मंडला जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में एक तेज रफ़्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई कार के पलटने से चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगो को चोटें आई और एक बालक की मौत की जानकारी प्राप्त हो रही है, इनोवा क्रमांक CG 04 HM 0029 जो कि रायपुर से ग्वालियर जा रही थी जिसमे सवार आरक्षक ड्रायवर सुनील शर्मा पत्नि शांति शर्मा, बेटी तुलसी शर्मा, पायल शर्मा, बेटा नव शर्मा परिवार सहित जा रहे थे तभी अचानक ग्राम खैरी - में ढाबा के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार एक ग्यारह वर्षीय मासूम बालक नव शर्मा की मौत हो गई चालक सहित पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवार लोगों को बाहर निकाला गया तुलसी शर्मा 18 वर्ष की हालत को देखते हुए (गंभीर) जबलपुर मेडिकल रिफर किया गया है अन्य लोगो को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में  अन्य लोगों का इलाज जारी है चालक को भी मामूली चोटें आई हैं वही घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment