धारदार हथियार लेकर में घूम रहे आरोपी को हिरदेनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

धारदार हथियार लेकर में घूम रहे आरोपी को हिरदेनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला पुलिस थाना महाराजपुर अंतर्गत चौकी हृदय नगर के ग्राम सुखतरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति के धारदार हथियार लिए होने की सूचना पर पुलिस चौकी हृदयनगर के द्वारा सूचना की तस्दीक कर अनावेदक कठर उर्फ राजेंद्र नंदा पिता श्री भांगीलाल उम्र 30 साल निवासी सुकतरा को अवैध धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया है। जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 523/ 2023 धारा 25 बी आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

 दो गिरफ्तारी वारंट तामील,एक आरोपी के विरुद्ध धारा 151 के तहत की गई कार्यवाही

घटना का विवरण पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर के द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त आरोपियों के दो गिरफ्तारी वारंट तमिल किए गए हैं, न्यायालय पेश करने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया इसी प्रकार एक अनावेदक के विरुद्ध गंभीर अपराध घटित करने की आशंका होने से धारा 151 Crpc के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को जेल भेजा गया है.


 एक आरोपी के विरुद्ध धारा 110 सीआरपीसी एवं 6 के विरुद्ध धारा 107, 116(3) सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।

No comments:

Post a Comment