रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डला सलोनी सिडाना के निर्देश पर सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग खैरी, मण्डला की छात्राओं ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रेडक्रास भवन के सामने एवं बैगा-बैगी चौराहे पर निष्पक्ष मतदान करने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने अपील की प्रदेश के विकास हेतु 18 साल की उम्र के नवमतदाता जिनका नाम सूची में पहली बार जुड़ा है और सभी नागरिक मतदान अवश्य करें। मतदान हमारा नैतिक अधिकार है इसका उपयोग बिना लालच और भय से अवश्य करें और लोगों को प्रेरित करें कि सभी मतदान करें। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया और बताया कि आगामी 17 नवम्बर को मतदान करें। इस नुक्कड़ नाटक में बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. की छात्राओं ने संदेश दिया कि मेरा मत मेरा अधिकार है जिसका उपयोग हम आगामी 17 नवम्बर को करेंगे। नुक्कड़ नाटक के अंत में रवि सिहार सहायक कलेक्टर मण्डला ने मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में श्रेयांश कूमट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मण्डला, मुकेश पाण्डे प्राचार्य शासकीय स्कूल बिंझिया, सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रशासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी उपस्थित रहे। टी.आई. मण्डला शफीक खान द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस बल प्रदान किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में प्रिया चंद्रौल, नेहा मरावी, मुस्कान अहिरवार, पायल करोसिया, पूजा राठौर, प्रियंका झारिया, अंजली भांवरे, सावित्री पूषाम, स्मिता यादव, संगीता मरावी, अजय नंदनी पंद्रो, अर्चना मरावी, बबली धुर्वे, अंशुल मरकाम, लीलावती धुर्वे, वंदना झारिया, रितु धूमकेतु, रोशनी धुर्वे, दिक्षा रावत, सरिता भांवरे, शिवानी मरावी ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय की उपप्राचार्य नम्रता चौरसिया, विवके सिंह ठाकुर, प्रवीण सिंगरहा, काजल जाटव, जुही कलदीप, विजयश्री ठाकुर एवं सतेन्द्र कछवाहा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Thursday, October 19, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया मतदान का संदेश स्वीप गतिविधि के क्रम में हुआ कार्यक्रम
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया मतदान का संदेश स्वीप गतिविधि के क्रम में हुआ कार्यक्रम
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment