रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी (आई टी सेल) महेश भलावी ने बताया की इस बार जिले के तीनो विधानसभा मे आम आदमी पार्टी के विधायक बनाने को जनता तैयार नजर आ रही है साथ ही नये पार्टी के प्रति लोगो की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है
साथ ही महेश भलावी ने कहा की आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश मे दस्तक देकर निश्चित ही दोनो पार्टियों मे हलचल का माहौल बना दिया है। वही जनता अब भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरा विकल्प ढूंढ रही तो आम आदमी पार्टी लोगों के बीच तीसरा विकल्प बनकर भरोसा जीत रही है और अगामी जिले की तीनों विधानसभा में चुनाव जीत हासिल करेंगी
वही इस वार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा इस बार बड़े बड़े मंत्रियो सांसदों को चुनावी मैदान मे उतारा है जिसमे निवास विधानसभा से वर्षो से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं दो बार केंद्र मे मंत्री रहने के वावजूद भी क्षेत्र की जनता स्वास्थ शिक्षा रोजगार जैसे मुलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है, तो वही दूसरी ओर निवास के वर्तमान विधायक मर्सकोले जी के प्रति भी जनता मे काफ़ी नाराजगी व्याप्त है।
जिसका सीधा फायदा अब नये विकल्प के रूप मे आम आदमी पार्टी को होगा।
वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द परते ,सुकल भवेदी, देवसिंह वरकडे, गोवर्धन मरावी ,तारेंद्र नर्रेती अशोक वरकडे , एवं अन्य साथियो द्वारा लगातार जन जन तक माननीय अरविन्द केजरीवाल जी गारंटी पत्र को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment