वरिष्ठ मतदाताओं का किया गया सम्मान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

वरिष्ठ मतदाताओं का किया गया सम्मान





 

मंडला 18 अक्टूबर 2023

                सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को जिले के विभिन्न अंचलों में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं से उनके घर-घर जाकर संपर्क किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं से नैतिक मतदान की अपील करते हुए संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अधिकारीगण तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उनके पूर्व अनुभवों को भी जाना। इसी कड़ी में ग्राम भैंसवाही, सुरेहली, जुनवानी, खजरी, नारायणगंज, डालाखापा, घुघरी, मोहगांव, देवरीनारायणगंज, पीपरदर्रा, बीजाडांडी, साल्हेपानी, नैनपुर, निवास सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment